October 22, 2024

केदार घाटी ठेकेदार ऐसोसिएशन के तत्वावधान में केदार घाटी के अहम पडाव स्यालसौड़ में मण्डल स्तरीय सम्मेलन

1 min read

ऊखीमठ। केदार घाटी ठेकेदार ऐसोसिएशन के तत्वावधान में केदार घाटी के अहम पडाव स्यालसौड़ में मण्डल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों व विभिन्न जनपदों के ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया गया। सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि आगामी दो अक्टूबर से प्रत्येक डिवीजन में तम्बू लगाकर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलन शुरू किया जायेगा साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि यदि प्रदेश सरकार द्वारा ऐसोसिएशन की 11 सूत्रीय मांगों पर अमल नही किया गया तो ऐसोसिएशन केदारनाथ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा या फिर चुनाव बहिष्कार के लिए बाध्य होना पडे़गा।

केदार घाटी ठेकेदार ऐसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित मण्डल स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए देवभूमि ठेकेदार कल्याण समिति प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह पुण्डीर ने कहा कि पृथक राज्य उत्तराखण्ड गठन में हर जनमानस का अहम योगदान रहा है मगर राज्य गठन के 24 वर्षों के बाद भी जनभावनाओं के अनुरूप विकास नहीं हुआ है। प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह कुवर ने कहा कि ठेकेदार ऐसोसिएशन द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लम्बे समय से सघर्ष किया जा रहा है मगर प्रदेश सरकार की दोगली नीति के कारण आज छोटे ठेकेदारों के सन्मुख रोजी – रोटी का संकट बना हुआ है तथा बाहरी पूंजीपति ठेकेदार मालामाल बन रहे हैं। प्रदेश संगठन मंत्री देवेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा संगठन को निरन्तर कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है जिसे सहन नहीं किया जायेगा। संरक्षक रतनमणि भटट् ने कहा कि सभी को दलगत राजनीति से उठकर ऐसोसिएशन के हितों के लिए एक मंच पर आना होगा।

मीडिया प्रभारी अनुराग गुप्ता ने कहा कि आपदाओं के समय प्रदेश सरकारों द्वारा ठेकेदारो से काम तो लिया गया मगर आज तक उनका भुगतान नही हुआ है। कोषाध्यक्ष आशीष रावत ने कहा कि जब तक 11 सूत्रीय मांगों पर अमल नही किया गया तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि यदि केदारनाथ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव से पूर्व 11 सूत्रीय मांगों पर अमल नही किया गया तो ऐसोसिएशन द्वारा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी खड़ा किया जायेगा यदि ऐसोसिएशन द्वारा प्रत्याशी खड़ा नहीं किया गया तो उपचुनाव बहिष्कार किया जायेगा साथ ही निर्णय लिया गया कि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी दो अक्टूबर से प्रत्येक डिवीजन में तम्बू लगाकर आन्दोलन शुरू किया जायेगा।

इस मौके पर ऐसोसिएशन के पदाधिकारी शत्रुध्न सिंह नेगी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये जबकि सम्मेलन की अध्यक्षता ऐसोसिएशन के अध्यक्ष / जिपस कुलदीप कण्डारी व संचालन राजेन्द्र सिंह भण्डारी व कुवर सिंह नेगी ने सयुंक्त रुप से किया। इस मौके पर ऐसोसिएशन के चमोली अध्यक्ष हर्षवर्धन भटट्, टिहरी ब्यास सिंह बिष्ट, पौड़ी सन्तन सिंह नेगी, रूद्रप्रयाग हरेन्द्र सिंह चौहान, पोखरी रणवीर सिंह भण्डारी, गोपेश्वर गिरीश चन्द्र सती, गैरसैण सोबन सिंह शाह, गौचर हरीश भण्डारी, कर्णप्रयाग किशोद मद्रवाल, चम्बा जयेन्द्र रावत, नरेन्द्र नगर रोशन नौटियाल, कीर्तीनगर नत्थी सिंह राणा, जगमोहन कठैत, सतीश मैठाणी, राजेन्द्र धिरवाण, विनोद रावत, कर्मवीर कुवर, कर्मवीर बर्त्वाल, प्रमोद नेगी सहित भारी संख्या में ऊखीमठ ऐसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.