October 24, 2025

St. George’s College में वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2025, मार्थिन्स हाउस ओवरऑल चैंपियन

मसूरी: सेंट जॉर्जेज़ कॉलेज, मसूरी में 17 अक्टूबर को वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2025 उत्साह और जोश के साथ आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय कुमार, आईएएस — सचिव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और कॉलेज के 1981 बैच के पूर्व छात्र उपस्थित रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में 1975 बैच के पूर्व छात्र और Ironwood Cancer & Research Centers, USA के संस्थापक डॉ. परविंदरजीत सिंह खनूजा शामिल हुए।

कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित पूर्व छात्र, एलुमनाई एसोसिएशन के सदस्य, पैट्रिशियन ब्रदर्स, अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे। प्रिंसिपल ब्रदर जेसलीन एस ने अतिथियों का स्वागत किया, जिसके बाद हाउस फ्लैग होस्टिंग और आकर्षक मार्च-पास्ट ने माहौल को ऊर्जावान बना दिया। पारंपरिक टॉर्च रिले, स्कूल ब्रास बैंड का प्रदर्शन और जूनियर छात्रों की प्रस्तुतियों ने आयोजन को और विशेष बनाया।

ट्रैक व फील्ड इवेंट्स, जिम्नास्टिक्स और मजेदार रेस में छात्रों ने दमदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर गोल्डन जुबली (1975), रूबी जुबली (1985), सिल्वर जुबली (2000) और डेकैडियन (2015) बैच की सहभागिता ने कार्यक्रम में पुरानी यादों को फिर ताज़ा किया।

मुख्य अतिथि संजय कुमार ने छात्रों को पढ़ने की आदत और जिज्ञासा विकसित करने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न भेंट किए गए।

मुख्य विजेताओं में आरव रूंगटा ने Brother Cummins Cup (Feet of Strength) और Brother Smyth Cup (Discus Throw) अपने नाम किए। मोहम्मद अतीब को Brother Trinidade Cup (Best Sprinter) और Niranjan Alwa Cup (Fastest Athlete of the Day) से नवाजा गया। आरुष डंग और कृष्णा रघुवंशी ने अपनी-अपनी डिविजन में मैराथन खिताब जीते। Senior Division का Best Athlete पुरस्कार — Brother AJ Fitz Patrick Cup — मोहम्मद अतीब को मिला।

मार्थिन्स हाउस ने 2071 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप जीती, जबकि गेटलीज़, कलेंस और टैप्सेल्स हाउस क्रमशः अगले स्थानों पर रहे। कार्यक्रम का समापन हेड प्रीफेक्ट सागर जोशी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन, स्कूल सॉन्ग और राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इसे भी पढ़ें – अग्निवीर भर्ती की तैयारी: उत्तराखंड में निशुल्क प्रशिक्षण के लिए SOP तैयार

एथलेटिक्स मीट का सफल संचालन प्रिंसिपल ब्रदर जेसलीन एस, ब्रदर ब्रिटो (सुपीरियर व स्पोर्ट्स सेक्रेटरी), ब्रदर फेलिक्स कुमार (वाइस प्रिंसिपल), स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर आनंद थापा और स्पोर्ट्स विभाग की टीम — प्रवीन गुसाईं और भवनेश नेगी के मार्गदर्शन में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

COLOK98 | COLOK98 | COLOK98 | COLOK98 | https://tweet.id | https://kauna.biz.id | https://www.alishayaan.com | https://hytaletextures.com | https://tokolampusorot.com | https://e-casinositesi.com | https://nikeblazers.us | https://pandorashops.us | https://deathmonkey.org | https://belvederechurchofchrist.org | https://jogo-fortune-tiger.org | https://phimsongngu.org | https://go-movie.org | COLOK98 | COLOK98 | COLOK98 | COLOK98 | COLOK98 | COLOK98 | COLOK98 |
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.