देहरादून सहारनपुर चौक के पास एटीएम में मिला शव, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
देहरादून: सहारनपुर चौक के पास आईडीबीआई बैंक के एटीएम में गुरुवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों को एटीएम से बदबू आने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब एटीएम का शटर खोला तो अंदर एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एटीएम काफी समय से खराब था और यहां सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी नहीं थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना के बाद शहर में बैंकों और एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस के अनुसार एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे, जिससे मौत का समय और कारण पता लगाने में दिक्कत आ रही है।
इसे भी पढ़ें – देहरादून में ‘फ्रॉम बेगिंग टू एजुकेशन’ मिशन से बदली 82 बच्चों की ज़िंदगी
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप पंत ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि व्यक्ति नशे की हालत में एटीएम के अंदर गया और वहीं उसकी मौत हो गई। मामले की जांच जारी है।
