सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने की सैन्य धाम निर्माण की समीक्षा, नवंबर में उद्घाटन की तैयारी तेज
देहरादून: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुनियालगांव स्थित निर्माणाधीन सैन्य धाम का निरीक्षण किया और कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय में उच्च गुणवत्ता के साथ सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने बताया कि सैन्य धाम का उद्घाटन 9 नवंबर को प्रस्तावित है, जो उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है। सैन्य धाम को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की संयुक्त परिकल्पना बताया गया है।
मंत्री जोशी के अनुसार, यह देश के सबसे विशिष्ट सैन्य स्मारकों में से एक होगा, जिसमें बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह जैसे वीर सैनिकों की कहानियों को प्रदर्शित किया जाएगा। स्मारक में संग्रहालय, थिएटर और लाइट एंड साउंड शो जैसी सुविधाएँ भी होंगी, जो सैनिकों के शौर्य और बलिदान को दर्शाएंगी।
इसे भी पढ़ें – St. George’s College में वार्षिक एथलेटिक्स मीट 2025, मार्थिन्स हाउस ओवरऑल चैंपियन
जोशी ने कहा कि निर्माण पूरा होने के बाद सैन्य धाम एक प्रेरणादायक स्थल बनकर उभरेगा, जहाँ लोग शहीदों को नमन करने और उनके साहस के बारे में जानने आएंगे। उन्होंने नक्षत्र वाटिका सहित सभी आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारी और सेना के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
