August 30, 2025

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत ने सीएम धामी को पेयजल संकट को लेकर लिखा पत्र

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, भाजपा वरिष्ठ नेता- अतोल रावत

बड़कोट। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल संकट से अवगत कराते हुए पेयजल विभाग को धन आवंटन कर पानी की किल्लत से निजात दिलाने का अनुरोध किया।

पूर्व पालिका अध्यक्ष ने पत्र में कहा कि इन दिनों नगर पालिका क्षेत्र बड़कोट की जनता पानी के संकट से परेशान है, प्राकृतिक स्रोत सूख जाने के कारण नागरिकों और विभाग के पास जल संकट आ खड़ा हुआ है। पत्र में लिखा कि भाजपा के जिम्मेदार पदाधिकारी एवं नेताओं के द्वारा बिगत दिनों जल संस्थान के महाप्रबंधक देहरादून से नागरिकों की समस्या के समाधान के लिए शासन के द्वारा बड़कोट भेजे गए थे। भाजपा के नेताओं के द्वारा महाप्रबंधक जल संस्थान को सुझाव दिया गया कि नलकूप योजना से वैकल्पिक व्यवस्था नागरिकों की हो सकती है, क्योंकि शासन द्वारा बड़कोट के लिए जायका द्वारा 77 करोड़ की लागत की जो योजना तैयार की गई है वह दूसरे चरण की योजना है और दूसरे चरण  की योजना को धरातल पर उतरने में अभी समय लग सकता है इसलिए नागरिकों को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के लिए विभाग के द्वारा नलकूप योजना तैयार की गई, जिसकी लागत 2 करोड़ 90 लाख 37 हजार का प्राक्कलन तैयार कर शासन को भेज दिया।

 

रावत ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रकरण वित्तीय एवं शासन की स्वीकृति के लिए सचिव पेयजल के कार्यालय में जमा कर दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि किसी भी दशा में उक्त योजना को स्वीकृत कर अपेक्षित धनराशि विभाग को जारी करें, ताकि नागरिकों को समय रहते पेयजल से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *