मौसम विभाग ने किया देहरादून समेत 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
1 min read
देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में मंगलवार के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी गरज चमक के साथ कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।
भारी बारिश के चलते टिहरी बांध का जलस्तर 791.91 मीटर पहुंच गया है। सोमवार को देहरादून में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। रविवार रात से सोमवार सुबह तक बारिश होती रही। वहीं सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह बादल जमकर बरसे।