जमदग्नि महाराज की पूजा-अर्चना के साथ तीन दिवसीय भादो की जतार का समापन
1 min readउत्तकाशी। विकासखंड नौगावं अंतर्गत नगाण गांव में आयोजित तीन दिवसीय भादों की जातर का स्थानीय ईष्टदेव जमदग्नि महाराज की विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ समापन हुआ। इस तीन दिवसीय जातर में सासंस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांधे रखा।
नगाण गांव में हर वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले इस मेले का शुभारम्भ मंगलवार को जमदग्नि महाराज की डोली के आगमन के साथ हुआ। जातर में देव डोली के नृत्य के साथ देवथल और देवचौक में ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक तांदी रासो से रंग जमाये रखा तो वहीं सांसस्कृतिक संध्या ने समा बांधे रखा।
गावं के युवक मंगलदल द्वारा तीनों दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में विनोद चौहान, दीपक चौहान, जगदीप चौहान, शिवराज चौहान, बिचिन चौहान, सुमित चौहान सहित गावं के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सांस्कृतिक संध्या में मंच का संचालन अध्यापक मनवीर चौहान ने किया।