रिश्वत लेते हुए सहायक समाज कल्याण अधिकारी गिरफ्तार
1 min read
आवंटन के बदले मांगी रिश्वत
उत्तरकाशी। जनपद के मोरी ब्लॉक में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी ने “अटल आवास योजना” के तहत आवास आवंटन के बदले ₹15,000 की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी ।
शिकायत मिलने के बाद सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की। जैसे ही सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने शिकायतकर्ता से ₹10,000 की रिश्वत ली, टीम ने मौके पर ही उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने आरोपी मोनू कुमार गौतम के आवास और अन्य संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी के पास आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी पूछताछ की जा रही है।