फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
चमोली। इंटर की फर्जी मार्कशीट बनाकर सरकारी मास्टर बनने वाले नटवरलाल को चमोली पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोपी मास्टर 2008 में बेसिक शिक्षक के तौर पर भर्ती होने में कामयाब हो गया था। जांच में बात सामने आई तो मास्टर को देर से ही सही सलाखों के पीछे जाना पड़ा।
गत 8 जनवरी को धर्म सिंह रावत जिला शिक्षा अधिकारी गोपेश्वर चमोली ने थाना गोपेश्वर पर आकर तहरीर दी कि शिव कुमार सैनी सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहलचौरी, विकास खण्ड गैरसैंण के द्वारा शैक्षिक प्रमाण पत्रों से छेड-छाड/फर्जी शैक्षिक अंक पत्र के आधार पर राजकीय सेवा में नियुक्ति प्राप्त की गयी है। जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान आवश्यक विभागीय दस्तावेज की जांच में सामने आया कि अभियुक्त शिवकुमार सैनी पुत्र स्वर्गीय रणजीत सिंह सैनी निवासी शिवपुरम पनियाला रोड कोतवाली गंगनहर रुड़की हरिद्वार उम्र 57 वर्ष द्वारा फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर वर्ष 2008 में शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षक के पद पर गैरसैण चमोली में नौकरी प्राप्त की थी जिसे विभाग द्वारा बाद विभागीय जांच के पश्चात बर्खास्त कर दिया गया था।