पुरस्कार वितरण के साथ नरेंद्र नगर महाविद्यालय का वार्षिक क्रीड़ा समारोह संपन्न
1 min read
नरेन्द्रनगर। बैडमिंटन पुरुष एकल वर्ग की प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह के साथ राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह आज संपन्न हो गया।
दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह में आज दूसरे दिन पुरुष एकल वर्ग में बीसीए द्वितीय सेमेस्टर के लक्की कुमाईं प्रथम ,बीएससी सिक्स सेमेस्टर के ऋषभ सिंह चौहान द्वितीय तथा बीसीए सेकंड सेमेस्टर के आदित्य सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह में इंडोर खेलों में बैडमिंटन एवं कैरम की पुरुष, महिला वर्ग की दो-दो प्रतियोगिताएं जबकि चैस और टेबल टेनिस में एक-एक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
वही आउटडोर खेलों में गोला फेंक में पुरुष और महिला वर्ग की दो प्रतियोगिताएं तथा ‘टग आफ वार'( रस्साकसी) में केवल पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गय। कुल मिलाकर 9 प्रतियोगिताओं में गोला फेंक के लिए 6, बैडमिंटन के लिए पांच,चैस के लिए दो,कैरम के लिए 6,टेबल-टेनिस के लिए 2 तथा रस्साकसी के लिए 12 स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्रों का विजेता प्रतिभागियों को वितरण किया गया। क्रीडा समिति ने इस अवसर पर क्रीड़ा समारोह के सफल संचालन एवं संपादन के लिए विभिन्न समितियां के संयोजकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में विजेता छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र कॉलेज प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से प्रदान किये। क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर सुशील कगडियाल ने वार्षिक खेलों के सफल संपादन के लिए कॉलेज परिवार का आभार प्रकट किया है। आज के बैडमिंटन टूर्नामेंट को संपन्न करने में डॉ विजय प्रकाश, डॉ जितेंद्र , अजय एवं आदित्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ यू सी मैठाणी, प्राध्यापक डॉक्टर संजय महर,डॉ विक्रम बर्तवाल, डॉ संजय कुमार,डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ सोनी तिलारा,डॉ ज्योति शैली,डॉ सुधारानी, डॉ रंजीता ,भूपेंद्र खाती,विशाल, गिरीश जोशी, रंजना ,मंजू,मुनेंद्र कश्यप के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।