21 साल की उम्र में कैसे दिखते होंगे भगवान राम, AI की मदद से बनाई तस्वीर वायरल
1 min readभगवान श्रीराम जब 21 साल के थे तब वह कैसे दिखते रहे होंगे? यह सवाल बहुत से लोगों के जेहन में आता होगा। अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) ने भगवान श्रीराम की युवावस्था की एक तस्वीर बनाकर इस सवाल का जवाब दे दिया है। एआई की बनाई पहली तस्वीर में भगवान श्रीराम के चेहरे के हाव-भाव सामान्य हैं, जबकि एक अन्य फोटो में वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
भगवान राम की मनमोहक तस्वीर देखकर लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया है। कुछ लोगों का कहना है कि इतना हैंडसम तो आज तक कोई इस धरती पर पैदा ही नहीं हुआ। इंटरनेट यूजर्स को ये तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं। लोग इन पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही इन्हें सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म्स पर भी शेयर किया जा रहा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए लोग इसके कैप्शन में लिख रहे हैं कि वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिए गए विवरणों के अनुसार यह भगवान राम की AI से तैयार की गई फोटो है। इसके मुताबिक श्रीराम 21 साल की आयु में ऐसे दिखते थे।