December 8, 2024

ओजरी-डबरकोट लैंडसलाइड जॉन के स्थाई वैकल्पिक सड़क मार्ग को लेकर ज्ञापन सौंपा

1 min read

बड़कोट। यमुनोत्री मार्ग ओजरी-डबरकोट में नासूर बना हुआ हैं, मानसून सीजन में यहाँ लगातार भूस्खलन के चलते मार्ग अवरुद्ध हो जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वहीँ लगातार लैंडसलाइड होने से यातायात जोखिम भरा बना हुआ रहता है जिसको लेकर स्थानीय लोगो और जनप्रतिनिधियों ने स्थाई वैकल्पिक सड़क मार्ग के सम्बन्ध में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा।

ओजरी-डबरकोट लैंडस्लाइड जोन वर्ष 2017 में सक्रिय हुआ, यमुनोत्री हाईवे मानसून सीजन में यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए नासूर बना हुआ है, लेकिन शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते आज तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं खोजा जा सका है, जिसको लेकर स्थानीय लोगो और जनप्रतिनिधियों ने स्थाई वैकल्पिक सड़क मार्ग के सम्बन्ध में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा। प्रत्येक मानसून सीजन में भूस्खलन होने से चार धाम यात्रियों व स्थानीय ग्रामीणों को करीब 300 मीटर लंबे इस रास्ते पर जोखिम भरी आवाजाही करनी पड़ती है।

ज्ञापन सौंपने वालों में महाबीर पंवार माही, राना प्रधान लोकेश चौहान, निशनी प्रधान दिनेश सोनी, ओजरी प्रधान गिरवीर रावत, कुठार प्रधान विपिन पंवार, राना क्षेत्र पंचायत रोहित पंवार, मनोज चौहान, बलदेव राणा, यशवंत हिमाशू रावत , विपिन रावत, सरत चौहान, भजन चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.