बैसाखी स्नान: हरिद्वार हरकी पैड़ी पर होगी सख्ती, तीर्थ यात्रियों के लिए कोरोना एडवाइजरी जारी
1 min readदेश के कई राज्यों में कोरोना के बढते केसों के बीच उत्तराखंड में एडवाइजरी जारी हुई है। प्रशासन द्वारा हरिद्वार हरकी पैड़ी पर बैसाखी स्नान को लेकर सख्ती करने का प्लान बनाया है। इसी के साथ ही दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए कोरोना पर एडवाइजरी भी जारी की गई है।
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बैसाखी के गंगा स्नान को लेकर प्रशासन ने गुरुवार शाम को एडवाइजरी जारी की है। करीब एक साल बाद दोबारा किसी स्नान पर एइवाइजरी जारी की गई। इसमें 65 वर्ष से अधिक के श्रद्धालुओं, गर्भवती महिला और 10 साल से कम उम्र वाले बच्चों को स्नान पर्व में शामिल न होने और घर में रहने की सलाह दी गई।
साथ ही होटल, आश्रम, धर्मशाला में यात्रियों के रात्रि विश्राम करने वालों की थर्मल स्कैनिंग कराने के आदेश दिए गए है। जारी आदेश में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने स्नान को आने वाले श्रद्वालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग (दो गज की दूरी) एवं मास्क का प्रयोग और सेनेटाइजर आदि का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की सलाह दी है।