डेंगू से रोकथाम के लिए जागरूकता को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
1 min readपौड़ी। विकासखंड थलीसैण के अंतर्गत टीला राजकीय इंटर कॉलेज में डेंगू से रोकथाम के लिए जागरूकता को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
ज्ञातव्य है कि इनदिनों बरसात के मौसम में बढ़ते डेंगू के प्रकोप से कई लोगों की जान चली गई वहीं कई लोग इस बीमारी के चपेट में आते जा रहे हैं, जिसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य महकमा जागरूकता से लेकर उपचार तक के लिए मुस्तैद है। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिस क्रम में मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज टीला में छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को डेंगू की रोकथाम को लेकर जागरूक किया।
प्रभारी प्रधानाचार्य टीकाराम रावत ने बताया कि छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से डेंगू से रोकथाम के लिए सहायक मानवीय सहयोग को चित्रों के द्वारा दर्शाया गया, जिनके अनुसरण से डेंगू के प्रकोप से बचा जा सकता है।