दून में सिनेमा प्रेमियों को 4-डीएक्स टेक्नोलॉजी में फिल्म देखने को मिलेगी
1 min read- फिल्म में होगा ब्लास्ट तो आपको भी लगेगा झटका
- दून के सबसे बड़े सिनेमा घर में दर्शक कर सकेंगे 4डीएक्सटेक्नोलॉजी का अनुभव
देहरादून। सिनेमा घर में फिल्म देखने का अपना अलग मजा है। बड़ी स्क्रीन, बेहतरीन आवाज के साथ 4-डीएक्स टेक्नोलॉजी की सुविधा मिले तो फिल्म देखने का अनुभव और भी मजेदार हो जाता है। इसके अलावा अब दून में सिनेमा प्रेमियों को 4-डीएक्स टेक्नोलॉजी में फिल्म देखने को मिलेगी। जिसके चलते अगर फिल्म में कोई ब्लास्ट का दृश्य आएगा तो उसका झटका दर्शकों को भी लगेगा।
4-डीएक्स टेक्नोलॉजी की सुविधा दर्शकों को न्यू कैंट रोड स्थित मॉल में स्थित पीवीआर सिनेमा में मिलेगी। सिनेमा के यूनिट हेड नीरज गैरोला ने बताया, ये टेक्नोलॉजी दर्शकों के अनुभवों को कई गुना बढ़ाती है। जैसे दर्शकों को 3-डी फिल्मों में घटनाएं अपने आसपास होती दिखती हैं, उसी तरह से 4-डीएक्स में ना सिर्फ ये आसपास दिखेंगी, बल्कि वैसे ही झटके महसूस होंगे, जैसा फिल्म में चल रहा होगा। जिसके चलते दर्शकों को लगेगा कि वह फिल्म का ही हिस्सा हैं। जैसे फिल्म सीन में अगर कार पलटी या उड़ी है तो दर्शकों की सीट थोड़ी उछल जाएगी। बारिश हो रही है तो पानी के छींटें आ जाएंगे। ब्लास्ट होने पर कुर्सी पर झटका महसूस होगा। टिकटों की बात करें तो सामान्य सिनेमा से 4-डीएक्स सिनेमा के टिकट के लिए दर्शकों को 150 रुपये अधिक देने होंगे।