March 12, 2025

‘एक्टिंग मेरा पैशन नहीं’, कभी चाय बेचकर भरा परिवार का पेट, पढ़ें किसने कहा

1 min read

न्यूज़ पोस्ट 24×7 डॉट कॉम डेस्क।

एक्टिंग की दुनिया का वो सितारा जो पैसा कमाने के लिए सिनेमा की दुनिया से जुड़ा। एक्टिंग कभी उनका पेशा रहा ही नहीं। श्रीदेवी, अनिल कपूर, अमरीश पुरी और अक्षय कुमार जैसे कई एक्टर के साथ काम कर चुका ये एक्टर आज किसी पहचान का मोहताज नहीं। अपने करियर में उन्होंने हर तरह के रोल निभाए हैं।

फिल्म से लेकर टीवी तक की दुनिया में अपने एक्टिंग का डंका बजा चुके ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अपने काम की अमिट छाप छोड़ने वाले अनु कपूर हैं। आज 20 फरवरी को अनु कपूर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 20 फरवरी 1956 को भोपाल में जन्में अन्नू कपूर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म ‘मंडी’ से की थी।

अन्नू कपूर के पंजाबी पिता गली-नुक्कड़ में परफॉर्म किया करते थे। वहीं बंगाली मां एक क्लासिकल डांसर हुआ करती थीं। उनकी मां स्कूल में टीजर थी। लेकिन दोनों की कमाई से परिवार के सदस्यों का पेट पालना उस वक्त काफी मुश्किल हुआ करता था। इसलिए अभिनेता ने कभी चाय स्टॉल लगाकर, तो कभी लौटरी की टिकट बेचकर गुजारा किया था। लेकिन बचपन उनका भले ही मुश्किल में बीता हो लेकिन आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

अन्नू कपूर ने एक बार खुद अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया

साल 1982 में जब वह मुंबई आए उस वक्त अनिल कपूर स्टार बन चुके थे। उनकी वजह से उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा था। 4 दशक के करियर में अन्नू कपूर ने हर तरह के रोल निभाए हैं। उनका कहना था कि एक्टिंग कभी उनका पैशन नहीं रहा। उनके साथ उनकी पत्नी और 3 बच्चे रहते हैं। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में वह पैसे कमाने आए थे। आगे भी काम करता रहूंगा और पैसा कमाऊंगा। मुझे एक्टिंग का कभी शौक नहीं रहा ना ही एक्टिंग मेरा पैशन है।

बता दें कि अन्नू कपूर ने भले ही इंडस्ट्री में हर बड़े स्टार के साथ काम किया है। साल 1987 में तो अनिल कपूर और श्रीदेवी संग मिस्टर इंडिया जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी। लेकिन करियर की शुरुआत से ही उन्हें कभी लीड रोल नहीं मिले। अपने अब तक के करियर में उन्होंने काला पत्थर, कंधार, मशाल, मिस्टर इंडिया, गुनाहों का फैसला, तेजाब, चालबाज और मि. इंडिया जैसी कई फिल्मों में काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.