उत्तराखंड में भू कानून लागू करने के नाम पर प्रदेशवासियों के साथ छलावा: सेठपाल
1 min read
देहरादून। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड में भू कानून लागू करने के नाम पर प्रदेशवासियों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष सेठपाल सिंह ने कहा कि शहरों में जमीन खरीदने की कोई लिमिट नहीं रखी गई है, जबकि राज्य निर्माण के बाद से शहरी क्षेत्र की बेशकीमती जमीनों को भू माफिया खुर्द बुर्द कर चुके हैं। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि खरीदने का एक ही कानून बनाये जाने की मांग की। उन्होंने हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले को भूमि कानून से बाहर रखने पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि भू कानून के अंतर्गत छोड़े गए दोनों जनपदों में बाहरी भू माफियाओं को संरक्षण दिए जाने की मंसा है जिसका विरोध किया जायेगा।